Vivo X20 स्मार्टफोन के स्पेशल रेड क्रिसमस एडिशन की बिक्री शुरु

12/16/2017 12:12:21 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने हाल ही में अभी अपने Vivo X20 स्मार्टफोन का  स्पेशल रेड क्रिसमस एडिशन पेश किया है, जिसकी कीमत 31,124 रुपए है। वहीं, अब यह स्मार्टफोन आज से बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुका है। कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन को रेड कलर और कुछ goodies के साथ पेश किया है। कलर अॉप्शन की बात करें तो फोन के बैक में रेड कलर किया गया है। फोन का पुरा बैक जिसमें, एंटीना बैंड, Vivo लोगो, फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है सब रेड कलर का है। Vivo ने नए वर्जन के साथ एक कस्टमाइज्ड scalf और फोन केस को स्पेशल गिफ्त बॉक्स में एड किया है।

 

Vivo X20 के फीचर्स

डिस्प्ले  6.1 इंच (रेेजोल्यूशन 1080×2160 पिक्सल) 
प्रोसैसर    क्वालकोम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसैसर 
रैम  4GB
इंटर्नल  स्टोरेज  64GB
माइक्रोएसडी कार्ड  128GB
रियर कैमरा  12MP,5MP
फ्रंट कैमरा  12MP
बैटरी   3,250mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट 
कनैक्टिविटी  4G LTE के अलावा 3जी, 2जी, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटुथ 5.0, यूएसबी 2.0, जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और एफएम रेडियो

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static