Vivo के इस स्मार्टफोन पर मिल रहा है 4500 रुपए का कैशबैक

10/11/2017 9:36:28 AM

जालंधरः चीन की मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी vivo ने इस त्यौहार दिवाली डैश महा कैशबैक सेल का आयोजन किया है। इस सेल के तहत Vivo V7+ स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को कैशबैक ऑफर दिए जा रहे हैं। बता दें कि इस पेटीएम सेल में वीवो वी7+ पर 4,500 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है। कैशबैक ऑफर का फायदा लेने के लिए यूज़र को Vivo V7+ पेटीएम से खरीदते समय MOB4500 का इस्तेमाल करना होगा। इस स्मार्टफोन को पिछले महीने भारत में 21,990 रुपए में लांच किया गया था। अापको बता दें कि ICICI बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड के जरिए भुगतान करने पर अतिरिक्त 5 प्रतिशत कैशबैक भी मिलेगा। 

 

Vivo V7+ के फीचर्सः

 डिस्प्ले    5.99 इंच (रेजल्यूशन 720x1440 पिक्सल)
   रैम     4GB
  इंटर्नल स्टोरेज    64GB
 माइक्रोएसडी कार्ड     256GB
  रियर कैमरा     16MP
   फ्रंट कैमरा    24MP
  बैटरी        3225mAh
 ऑपरेटिंग सिस्टम     एंड्रॉयड  7.1 नॉगट

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static