Facebook मैसेंजर लाइट एप्प में शामिल हुअा वीडियो कॉलिंग फीचर

3/8/2018 9:00:11 PM

जालंधर- सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अपने Messenger Lite एप्प के यूजर्स के लिए एक नए फीचर को जारी किया है। जिसमें एंड्रॉयड यूजर्स अब एप्स से वीडियो कॉलिंग भी कर सकते हैं। फेसबुक ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा है, 'आज हम यह ऐलान करते हुए काफी खुशी हो रही है कि हम मैसेंजर लाइट एप्प के एंड्रॉयड वर्जन पर वीडियो कॉलिंग के लिए अपडेट जारी कर रहे हैं। नए अपडेट के बाद कम रैम वाले स्मार्टफोन यूजर्स और स्लो इंटरनेट कनेक्शन पर भी अपने दोस्तों और परिवार के साथ वीडियो कॉल कर सकेंगे।'

 

PunjabKesari

 

इसके अलावा फेसबुक ने अपने ब्लॉग में यह भी बताया कि मैसेंजर के मुख्य एप्प में वीडियो चैटिंग की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है। पिछले साल 2017 में 17 मिलियन वीडियो चैट किए गए थे जो कि साल 2016 से दोगुना था।

 

बता दें कि मैसेंजर लाइट एप्प का साइज केवल 10एमबी है, जिससे इसे तेजी से इंस्टाल किया जा सकता है तथा तेजी से शुरू किया जा सकता है। वहीं फेसबुक मैसेंजर लाइट का अपडेटेड वर्जन गूगल प्ले-स्टोर पर भी मौजूद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static