व्हाट्सएप्प ग्रुप में नाम टैग होने पर यूजर को मिलेगा नोटिफिकेशन
1/13/2018 12:50:42 PM

जालंधरः लोकप्रिय मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प आए दिन अपने यूजर्स के लिए कोई न कोई नया फीचर पेश करती रहती है, जो यूजर्स द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। वहीं, अब व्हाट्सएप्प जल्द अपने यूजर्स के लिए एक और नया फीचर पेश कर सकता है। दरअसल, व्हाट्सएप एक नए ग्रुप नोटिफिकेशन फीचर पर काम कर रहा है, जिसमें यूजर्स का नाम ग्रुप में मेंशन करने पर उन्हें नोटिफिकेशन मिलेगा।
इस अपकमिंग फीचर को WABetaInfo पर स्पॉट किया गया है। आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं कि एक नया बटन ‘jump to the bottom’ बटन के उपर है। अगर बटन ‘@’ सिंबल और चार नंबर को शो करता है तो इसका मतलब है कि आपका नाम चार पर मेंशन किया गया है और आप उस बटन पर टैप कर सीधा मेंशन किए गए मैसेज पर जा सकते हैं।