Gmail की सुरक्षा में सेंध, यूजर्स को मिल रहे स्पैम मेल: रिपोर्ट

4/24/2018 10:02:44 PM

जालंधर- कुछ जीमेल यूजरों ने दावा किया है कि उन्हें अपने खुद के अकाउंट से भेजे गए विज्ञापन मिल रहे हैं, जबकि उन्होंने अपने पासवर्ड को भी अपडेट रखा है और वो 'टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन' का भी उपयोग करते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि स्पैम फिल्टर से मैसेज को बचाने के लिए स्पैमर जाली ईमेल हेडर का प्रयोग कर रहे हैं, ताकि वे यूजरों के पास पहुंचे। वहीं इन ईमेल्स के सब्जेक्ट में 'पुरुषों के वजन घटाने और वृद्धि के लिए पूरक आहार' की बात कही गई है।

 

दूसरी तरफ गूगल प्रवक्ता ने बताया कि, 'हम इससे वाकिफ हैं कि जीमेल यूजरों का एक बहुत ही छोटा हिस्सा इन स्पैम्स से प्रभावित हैं। हम इन्हें दूर करने के लिए सक्रिय रूप से कदम उठा रहे हैं और हम सभी ईमेल की पहचान कर रहे हैं और उन ई-मेल्स को स्पैम के रूप में क्लासीफाइ कर रहे हैं।'
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static