पैकिंग खोलते समय बॉक्स से गिरा iPhone X, वीडियो वायरल

11/9/2017 6:16:59 PM

जालंधर : जहां एप्पल के नए आईफोन X की दीवानगी लोगों के सिर चढ़ कर बोल रही हैं वहीं एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है जिसमें बॉक्स को खोलते समय नए आईफोन X को स्लिप होकर जमीन पर गिरते हुए देखा गया है। आपको बता दें कि इस वीडियो को 7 नवम्बर को रैडिट पर पोस्ट किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ग्राहक ने जल्दबाजी में बॉक्स को एक तरफ झुकाकर खोलने का प्रयास किया जिसमे नया फोन ही जमीन पर जा गिरा। 

View post on imgur.com

 

इस वीडियो को अब तक एक मिलीयन से ज्यादा यूजर्स देख चुके हैं। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि असल में आईफोन बॉक्स को खोलते समय गिरा है या फिर यूजर ने वियूज़ बढ़ाने के लिए ही इसकी वीडियो बना कर अपलोड की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static