13000mAh बैटरी और चार कैमरों के साथ लांच हुआ Ulefone पावर 5

4/25/2018 2:03:02 PM

जालंधरः चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Ulefone ने अपना नया स्मार्टफोन Power 5 के नाम से लांच कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 17,999 रुपए रखी है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें दी गई 13000mAh की बैटरी है, जिसका स्टैंडबॉय बैटरी बैकअप 7 दिनों तक का है। 

 

फीचर्सः

 

डिस्प्ले  6 इंच (2160x1080 pixels) 
प्रोसैसर  मीडियाटैक ऑक्टा कॉर MT6763 प्रोसैसर
रैम  6GB
इंटर्नल  स्टोरेज  64GB
माइक्रोेएसडी कार्ड  256GB
रियर कैमरा  21MP, 5MP
फ्रंट कैमरा  13MP, 5MP
बैटरी  13,000mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 8.1 ओरियो
कनैक्टिविटी  4G VoLTE, USB Type C पोर्ट, फेस आईडी टैक्नोलॉजी, वायरलैस चार्जिंग

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static