भारत में लांच हुए दो नए फिटनेस ट्रैकर्स, जानें कीमत

11/11/2017 3:00:19 PM

जालंधरः चीन की स्मार्ट गैजेट ब्रांड रिवरसांग कंपनी ने शुक्रवार को अपने दो नए फिटनेस ट्रैकर्स 'वेव बीपी' व 'वेव फिट' के नाम लांच किए है। कंपनी ने इनकी कीमत (वेव बीपी) 3,299 रुपए और (वेव फिट) 2,199 रुपए रखी है। कलर ऑप्शन की बात करें तो कंपनी ने अपने दोनों फिटनेस ट्रैकर्स को ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया है। 

 

फीचर्स

कंपनी के दोनों फिटनेस बैंड में  0.87 इंच की ओएलईडी स्क्रीन है। बैटरी बैकअप की बात करें तो वेव बीपी बैंड में 70 एमएएच की बैटरी दी गई है तो वहीं, वेव फिट बैंड में 90 एमएएच बैटरी है। 

 

रिवरसांग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवीन कुमार ने एक बयान में कहा, "हम अपने प्रीमियम फिटनेस ट्रैकर्स 'वेव बीपी' व 'वेव फिट' को भारतीय बाजार में लांच करके रोमांचित हैं।" रिवरसांग के संस्थापक लियु चुनमिंग ने कहा, "हम फिटनेस के लक्ष्य को विस्तार देने के प्रति प्रतिबद्ध है, साथ ही इन्हें मजेदार बनाने का नजरिया रखते हैं।"
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static