iOS व Android यूजर्स के लिए ट्विटर ने पेश किया यह नया फीचर

9/10/2017 6:31:00 PM

जालंधर- माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने अपने यूजर्स को बेहतर सुविधा देने के उदेश्य से एक नया फीचर एड किया है। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने अब कई सारे ट्विटर अकाउंट को एप्प से ऐक्सेस करने की सुविधा देने का निर्णय लिया है। यह सुविधा  iOS और एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगी। इसकी मदद से यूजर्स को बार-बार पासवर्ड शेयर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।


एक ट्वीट के मुताबिक, 'Teams दूसरों के साथ पासवर्ड शेयर किए बिना कई अकाउंट्स को ऐक्सेस करने का एक शानदार तरीका है। ट्विटर एप्प के अंदर ही यह फीचर्स इस्तेमाल किए जा सकेगा।' ट्वीटडेक में आप कई सारे अकाउंट्स को एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। 


इसके अलावा कई अडवांस्ड फीचर्स जैसें- म्यूटिंग, सर्च और लिस्ट मैनेजमेंट जैसे फीचर्स ट्विटर पर पहले ही उपलब्ध हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब कई अकाउंट्स को यूज करने के लिए मोबाइल एप्प का इस्तेमाल भी किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static