5 फरवरी को लांच हो सकता है TVS का नया स्कूटर, टीजर जारी

1/27/2018 5:03:25 PM

जालंधर- दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स अपना एक नया स्कूटर लांच करने वाली है। कंपनी ने अपने इस स्कूटर का एक ऑफिशल टीजर रिलीज कर दिया है। टीजर से मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी 5 फरवरी को इस नए स्कूटर से पर्दा उठा सकती है। कंपनी का यह मॉडल ग्रेफाइट स्कूटर कॉन्सेप्ट की ओर इशारा करता है। हालांकि, टीजर में सिर्फ स्कूटर की एलईडी टेल लाइट को दिखाया गया है।

 

वहीं हाल ही में यह खबर सामने अाई थी कि कंपनी ग्रैफाइट स्कूटर को टेस्ट कर रही है और बताया जा रहा है कि यह स्कूटर 100 किलोमीटर प्रति घंटा से भी अधिक स्पीड पकड़ सकता है। इसमें 125सीसी का एयर कूल्ड इंजन होगा जो कि 11.5 बीएचपी का पावर जेनरेट करेगा।

 

इसके अलावा इसमें जीपीएस नैविगेशन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मोबाइल चार्जर, एलईडी टेल लैम्प आदि प्रमुख खूबियां हो सकती हैं। माना जा रहा है कि भारत में लांच होने पर इसका मुकाबला होंडा ग्रासिया से होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static