अब प्लेन के अंदर भी चला सकेंगे इंटरनैट: TRAI

1/20/2018 2:09:00 PM

जालंधर- पिछले काफी समय से चर्चा का विषय बने हुए प्लेन के अंदर इंटरनेट इस्तेमाल करने के मामले को लेकर भारतीय दूरसंचार विनियामक ने कहा है कि भारतीय हवाई क्षेत्र में विमानों के अंदर (इन फ्लाइट कनेक्टिविटी या आईएफसी) इंटरनेट और मोबाइल कम्यूनिकेशन ऑन बोर्ड (एमसीए) सेवाएं प्रदान करने की अनुमति दी जानी चाहिए।

 

ट्राई ने कहा कि इस मुद्दे पर प्राप्त परामर्श और खुली परिचर्चा के बाद उसने यह निर्णय लिया है और एमसीए सेवाओं के परिचालन की अनुमति स्थानीय मोबाइल नेटवर्क के साथ अनुकूलता के लिए न्यूनतम 3,000 मीटर की ऊंचाई प्रतिबंध के साथ दी जानी चाहिए।'

 

इसके अलावा अपने बयान में ट्राई ने कहा कि वाई-फाई ऑनबोर्ड के द्वारा इंटरनेट सेवाएं तब दी जानी चाहिए, जब इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों को केवल फ्लाइट/एयरप्लेन मोड में इस्तेमाल करने की अनुमति दी जाती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static