Toyota ने अपनी नई आई-राइड कॉन्सेप्ट कार का किया खुलासा

10/22/2017 9:06:58 PM

जालंधर- जापान की प्रसिद्व वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा ने टोक्यो मोटर शो से पहले ही अपनी नई आई-राइड कॉन्सेप्ट कार का खुलासा कर दिया है। टोयोटा कॉन्सेप्ट-आई राइड शहरी इलाकों के हिसाब से बनाई गई है। कंपनी ने दावा किया है कि एक बार फुल चार्ज करने के बाद इस कार को 150 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

PunjabKesari
फीचर्स 

टोयोटा ने कॉन्सेप्ट-आई के गलविंग डोर को काफी बड़ा आकार दिया है जिससे कार में चढ़ना और उतरना बेहद आसान हो गया है। यह एक टू सीटर इलैक्ट्रिक कार है और जैसे ही इसका दरवाजा खोलते हैं ड्राइवर सीटी ऑटोमैटिक तरीके से गेट से खिसककर पीछे बैठने वाले के लिए जगह बना देती है।

PunjabKesari
कार के पिछले हिस्से में भी काफी जगह दी गई है जिसमें एक व्हील चेयर आसानी से फोल्ड करके रखी जा सकती है। कंपनी ने कॉन्सेप्ट-आई में जॉयस्टिक की इस्तेमाल किया है जो एक्सेलरेटर और ब्रेक दोनों की ज़रूरत खत्म कर देता है।

PunjabKesari
इसके अलावा कार ऑनबोर्ड असिस्टेंस सिस्टम लगाया गया है जिसे ऑन करने पर कार आसानी से पार्क हो जाती है। इस कार का व्हीलबेस 1800 एमएम का है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static