भारत में लांच हुई टोयोटा की अपडेटेड Camry Hybrid

4/6/2018 4:13:56 PM

जालंधर- भारतीय अॉटोमार्केट में जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने अपनी लग्जरी कार कैमरी हाइब्रिड को अपडेट कर लांच कर दिया है। कंपनी ने अपनी इस नई कार की कीमत 37.22 लाख रूपए रखी है। टोयोटा ने कैमरी हाइब्रिड को कई नए फीचर्स से लैस किया है जो इसे और भी बेहतरीन बनाते हैं। माना जा रहा है कि  भारत में नई कैमरी का सीधा मुकाबला होंडा एकॉर्ड से होगा।

 

फीचर्स

कंपनी ने अपनी इस नई कार में भी पिछले मॉडल की तरह 2.5 लीटर का पेट्रोल इंजन और 202 हॉर्सपावर की इलैक्टरिक मोटर दी है। वहीं नई अपडेटेड कैमरी की सीटों पर टेन-ब्राउन लैदर अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसके अलावा कार में अब नया थ्री-स्पॉक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जबकि पुराने मॉडल में स्टेयरिंग व्हील 4-स्पॉक वाला था। वहीं इंटीरियर अब ऑल-ब्लैक लेआउट में मिलेगा, जिससे यह अब ज्यादा स्पोर्टी नजर आती है।

 

PunjabKesari

 

इसके अलावा कार में 12 स्पीकर्स वाला जेबीएल का साउंड सिस्टम, क्यूआई वायरलैस चार्जिंग पैड, एलईडी फॉग लैंप्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे और सेफ्टी के लिए इसमें 9 एयरबैग्स लगाये गए हैं। 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static