फेसबुक मैसेंजर में शामिल हुअा यह खास फीचर

12/16/2017 5:15:12 PM

जालंधर- सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अपने अपनी मैसेंजर एप्प में एक नया फीचर एड किया है, जिसका नाम World Effects है। इस नए फीचर की मदद से आप अपने फेस को 3डी ऑबजेक्ट में बदल सकेंगे। हांलाकि कंपनी ने अभी इस फीचर को अभी केवल डिवेलपर प्लेटफॉर्म के लिए पेश किया है और उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द ही सभी यूजर्स को लिए पेश कर सकती है।

PunjabKesari

नए अपडेट में आपको दिल, रोबोट, तीर, लव और मिस यू जैसे कई सारे इफेक्ट मिलेंगे। हालांकि यह फीचर फिलहाल एंड्रॉयड ओरियो 8.0 यूजर्स को मिल रहा है। जल्द ही अन्य यूजर्स के लिए भी जारी होगा। बता दें कि फेसबुक ने इस फीचर को हॉलीडे सीजन से ठीक पहले लांच किया है और इसके अलावा एप्प में आपको अलग-अलग इफेक्ट के ऑप्शन भी मिलेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static