26 मार्च को लांच होगा अोप्पो का यह स्मार्टफोन

3/24/2018 3:31:55 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अोप्पो अपने नए स्मार्टफोन Oppo F7 को 26 मार्च को लांच करने वाली है। वहीं, लांच से पहले इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए है। इसके अलावा ओप्पो एफ7 में iPhone X जैसा नॉच रहने की उम्मीद है और यह बेहद पतले बॉर्डर वाले डिस्प्ले से लैस होगा।


 
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.2 इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले हो सकती है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2280 पिक्सल है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह स्मार्टफोन कलरओएस 5.0 पर चलेगा। ग्राफिक्स के लिए माली-जी72एमपी3 जीपीयू है और 6 जीबी रैम दिए जाएंगे। 


 
कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर और 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3400 एमएएच की बैटरी हो सकती है, जिसे एक बार चार्ज में 15 घंटे तक साथ देने का वादा किया गया है। फिलहाल इस स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता के बारें में कोई जानकारी सामने नहीं अाई है। कनैक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटुथ और जीपीएस/ए-जीपीएस शामिल हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static