शहरी लोगों के लिए खास है यह छोटी इलैक्ट्रिक कार

3/30/2018 6:54:52 PM

जालंधर-  BMW की स्वामित्व वाली कम्पनी Mini ने शहरी लोगों के लिए बनाई गई छोटी इलैक्ट्रिक कार को मीडिया डे के दौरान प्ररदर्शित किया है। कम्पनी ने बताया है कि शहरों के अंदर पेट्रोल व डीजल से चलने वाली कारों से होने वाले प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए इस इलैक्ट्रिक कार को तैयार किया गया है। इस तरह की कारों को वर्ष 1960 में सबसे ज्यादा लोग पसंद करते थे लेकिन इस बार कम्पनी ने इसमें इंजन की बजाए इलैक्ट्रिक मोटर व बैटरी पैक शामिल किया है।

 

PunjabKesari

 

एक चार्ज में चलेगी 104 किलोमीटर

क्लासिक मिनी इलैक्ट्रिक कार एक चार्ज में 65 मील लगभग 104 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है और इसकी टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा की है। इस 3 डोर इलैक्ट्रिक कार को 2019 तक बाजार में उपलब्ध करने की कम्पनी की योजना है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static