सभी मामलों में बेहतर है 10,000 रुपए से भी कम कीमत वाला यह स्मार्टफोन

6/3/2018 11:55:15 AM

जालंधरः स्मार्टफोन रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। स्मार्टफोन खरीदते समय ज्यादातर यूजर्स का ध्यान बजट फोन पर रहता है क्योंकि इससे जरूरत पूरी हो जाती है व पैसों की बचत भी होती है। इसी बात पर ध्यान देते हुए आज हम आपको 10,000 रुपए के अंदर एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जो सभी मामलों में इस प्राइस सेगमेंट में सबसे बेहतर है। 10,000 रुपए के अंदर शाओमी रेडमी नोट 5 को एक अच्छा स्मार्टफोन माना जा रहा है। यह फोन अपने प्राइस टैग (9,999 रुपए) में सबको पीछे छोड़ रहा है। 

 

PunjabKesari

 

शाओमी नोट 5 में मिलेंगे ये फीचर्सः

 

PunjabKesari

 

स्मार्टफोन में मिलेंगी बड़ी स्क्रीनः

इस स्मार्टफोन में 5.99 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 2160 x 1080 पिक्सल्स का है। यह स्मार्टफोन 2GHz क्वालकोम स्नैपड्रगैन 625 प्रोसैसर पर काम करता है। इसके अलाव इस फोन में 3 जीबी रैम व 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी ने इसका एक 4 जीबी रैम व 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज वेरियंट उतारा है। 

 

PunjabKesari

 

लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टमः

स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.2 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा  f/2.2 अपर्चर के साथ दिया गया है। वहीं सैल्फई के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा LED फ्लैश व ब्यूटीफाई 3.0 के साथ मौजूद है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें 4000mah की बैटरी लगी है। वहीं, कनेक्विटी के लिए इसमें 4G VoLTE, ब्लूटुथ, वाई-फाई, GPS, डुअल सिम और माइक्रो USB पोर्ट आदि की सुविधा मौजूद हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static