भारत में लांच हुअा 1 मिनट में 100 पन्ने प्रिंट करने वाला ये नया प्रिंटर

1/23/2018 4:55:59 PM

जालंधर- टेक्नोलॉजी के इस युग में होने वाले नए- नए अविष्कारो ने हमारे रोजमर्रा के जीवन को अासान बना दिया है। वहीं डिजिटल इमेजिंग और प्रिंटिंग सॉल्यूशन कंपनी एप्सन ने भारत में अपना पहला हाई स्पीड मल्टी फंक्शन इंकजेट प्रिंटर लांच करने की घोषणा की है। कंपनी ने कहा कि यह प्रिंटर एक मिनट में 100 पेजों को प्रिंट कर सकता है और इसकी कीमत 12 लाख रुपए होगी।

PunjabKesari

एप्सन इंडिया के इंकजेट प्रिंटर्स के प्रबंध निदेशक शिवा कुमार ने एक बयान में कहा, 'वर्कफोर्स एंटरप्राइज' प्रिंटर के साथ हम एक हाई स्पीड, हाई-प्रोडक्टिविटी वाला पिंट्रर ला रहे हैं जो एंटरप्राइजेज को उत्कृष्ट गुणवत्ता वाली इंकजेट प्रिंटिग देगा। यह 75 फीसदी कम ऊर्जा खपत कर उच्च उत्पादकता देगा।'

PunjabKesari

इसके अलावा कंपनी ने कहा 'वर्कफोर्स एंटरप्राइज' का प्रिंटर 'WF-C20590' रिकॉर्ड तोड़ गति से प्रिंट करता है और प्रिंटर की अधिक उच्च क्षमता वाली इंक कार्टरेज ब्लैक में एक लाख पन्नों और कलर में 50 हजार पन्नों को प्रिंट किया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static