Idea के इस नए प्लान में मिलेगा प्रतिदिन 1 जीबी डाटा और रोमिंग में भी मुफ्त कॉल

12/11/2017 7:29:09 PM

जालंधर- यूजर्स को अपने नेटवर्क से जोड़े रखने के लिए आइडिया ने एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया है। Idea का यह नया प्रीपेड प्लान 309 रुपए का है और इसमें यूजर्स को अनिलिमिटेड कॉल, रोमिंग में भी मुफ्त वॉयस कॉल व प्रतिदिन 1 जीबी डाटा मिलेगा। इस नए पैक की वैधता 28 दिनों की है।

 

पैक डिटेल्स

बता दें कि इस पैक में अनलिमिटेड कॉल की एक सीमा है। यूज़र एक दिन में सर्वाधिक 250 मिनट मुफ्त बातें कर सकता है और हफ्ते में यह सीमा 1000 मिनट की है। वहीं  अगर आप निर्धारित सीमा से ज़्यादा बात करते हैं तो हर कॉल के लिए 1 पैसे प्रति सेकेंड की दर से शुल्क देना होगा। इसके अलावा यूजर एक हफ्ते में 100 से ज़्यादा अलग नंबर पर नहीं डायल कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static