OLX और Quikr को टक्कर देगा फेसबुक का यह नया फीचर

1/25/2018 1:24:33 PM

जालंधरः सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अपने डेस्कटॉप यूजर्स के लिए एक नया फीचर Marketplace के नाम से लांच किया है। यूजर्स इस फीचर के तहत अपने पुराने सामान को बेच व खरीद सकते हैं। कहा जा रहा है कि फेसबुक ने यह फीचर OLX और Quikr को टक्कर देने के लिए पेश किया है। बता दें कि फेसबुक का मार्केटप्लेस फीचर अभी तक 36 देशों में लाइव था, वहीं अब इसे भारत में भी जारी कर दिया गया है।

 

 

डेस्कटॉप यूजर्स इस फीचर को अपने होमपेज के लेफ्ट साइड में मैसेंजर के नीचे इसे देख सकते हैं। वहीं, मोबाइल को यह फीचर एप्प के मीनू सेक्शन में मिलेगा। हालांकि अभी इस फीचर को देखकर ऐसा लग रहा है कि फेसबुक सेलर की जांच नहीं कर रहा है क्योंकि इस समय एक बाइक को 10 रुपए में लिस्ट किया गया और स्मार्टफोन को 9 रुपए में।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static