बुलेट को भी पीछे छोड़ देगी इंडियन मोटरसाइकिल की यह धाकड़ बाइक
7/17/2017 4:50:42 PM

जालंधरः टू-व्हीलर कंपनी इंयियन मोटरसाइकिल ने नई पॉवरफुल बाइक स्काउट बॉबर (Scout Bobber) पर से पर्दा उठाया है। कंपनी ने इस बाइक को ग्लोबल स्तर पर introduce किया है। रिर्पोट अनुसार, इस बाइक की कीमत 12.99 बताई जा रही है। बता दें कि यह बाइक 5 रंगों के शेड्स के साथ मार्केट में आएगी।
रिर्पोट अनुसार इस बाइक को सितंबर माह की शुरुआत में अमरीका में लांच किया जाएगा। अमरीका में इस बाइक की कीमत 11,999 डॉलर होगी। वहीं, कहा जा रहा है इस साल के अंत तक यह बाइक भारतीय बाजार में उपलब्ध हो जाएगी। भारत में इस बाइक की अनुमानित एक्स शोरूम कीमत 13.21 लाख के आसपास रह सकती है।
कंपनी ने इस बाइक के फ्यूल टैंक और हेडलाइट को विशेष तौर पर डिजाइन किया है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी इस बाइक को 1131cc वी-टाउन इंजन के साथ पेश करेगी। इस इंजन के साथ यह मोटरसाइकिल 100PS की पॉवर और 97.7Nm का टार्क जनरेट करती है। इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।