लग्जरी कार के सभी फीचर्स से लैस है यह शानदार ट्रक
2/15/2018 9:38:50 AM

नई दिल्लीः ग्रेटर नोएडा में चल रहें इवेंट में भारत की वाहन निर्माता कम्पनी टाटा मोटर्स ने नए लग्जरी ट्रक PRIMA LX रुङ्ग 4930.स् को पहली बार लोगों को दिखाया है। इस ट्रक की खासित है कि इसमें ऐसे सभी फीचर्स दिए गए हैं जिन्हें एक लग्जरी कार में देखा जाता है। इसके अलावा इसमें अडवांस सेफ्टी फीचर्स व ड्राइविंग फीचर्स दिए गए हैं जो इस ट्रक को और भी खास बनाते हैं।
स्पैसिफिटकेशन्सः
इंजन - Cummins ISB 6.7L-300BSy
मैक्सिमम पावर - 220KW
मैक्सिमम टार्क - 1100NM
बैटरी - 12V, 100h X2 Nos
ब्रक्स - फिल एयर ड्यूल सर्कट ABS सिस्टम
फ्यूल टैंक कपैसिटी - 400 लीटर्स
कैमरा - रियर व्यू