यह है नई टेक्नोलॉजी पर आधारित BS-IV मानकों वाले ट्रक
7/17/2017 7:23:52 PM

जालंधरः प्रमुख वाणिज्यिक वाहन कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने BS-IV उत्सर्जन मानक वाले मझौले व भारी ट्रक तमिलनाडु में पेश किए। कंपनी ने इन ट्रकों में EGR (एग्जोहोस्ट गैस रिसर्कुलेशन) और SCR (सेलेक्टिव केटलिक रिड्युशन) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। कंपनी ने बताया कि है कि सालेम में ट्रक वर्ल्ड में उसने BS-IV मानक वाले 20 मॉडल प्रदर्शित किए हैं। इसके अनुसार अपने सभी वाणिज्यिक वाहनों में ईजीआर व एस.सी.आर. दोनों प्रौद्योगिकी की पेशकश करने वाली यह अकेली OEM (ऑरिजनल इक्यूपमेंट मैन्युफैक्चरर) कंपनी है।
टाटा मोटर्स के सेल्स मार्केटिंग (मीडियम एंड हैवी कॉर्मिशियल व्हीकल) हेड राजेश कॉल कहते है कि पिछले 60 साल में टाटा मोटर्स देश के मीडियम और हैवी ट्रैक स्पेस में लगातार टेक्नोलॉजी बदलाव का नेतृत्व करता आया है। इस बार में हमने फ्यूचर को ध्यान में रखकर समय से पहले इन ट्रक को विकसित किया है।