WhatsApp में जल्द शामिल होगा फेसबुक का यह फीचर

1/29/2018 11:13:23 AM

जालंधरः लोकप्रिय मैसेजिंग एप्प WhatsApp जल्द अपने यूजर्स के लिए नया अपडेट जारी करने वाली है। इस नए अपडेट के बाद यूजर्स को फेसबुक की तरह WhatsApp पर भी स्टीकर नजर आएंगे। आपको बता दें कि हाल ही में गूगल प्लेस्टोर पर WhatsApp के बीटा वर्जन 2.18.19 और 2.18.21 पर इमोजी के अलावा स्टिकर भी नजर आए हैं। 

WhatsApp ला रहा है खास स्टीकर पैक, फेसबुक को मिलेगी टक्कर

WABetaInfo की रिपोर्ट मुताबिक, ये स्टीकर 7 पैक्स में होंगे, जिनमें Unchi & Rollie, Dragon Clan, Meep, Fox, Baach, Zanimaux, और Defenders जैसे स्टीकर्स शामिल होंगे। हालांकि यूजर्स के लिए ये स्टीकर अपडेट कब तक जारी किया जाएगा कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static