कैमरा फ्रैम में बेहतर सीन आने पर आपको अलर्ट करेगा यह डिवाइस

2/18/2018 3:28:47 PM

जालंधरः अाज के समय बाजार में कई नए- नए कैमरे लांच हो रहे है जिसमें उन्नत तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं, जर्मन बेस्ड Peter Buczkowski ने (AI) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस एक ऐसा डिवाइस तैयार किया है जो यूजर को इलेक्ट्रिक शॉक देकर फोटो क्लिक करने के लिए मजबूर करेगा।

 

इस डिवाइस का नाम Prosthetic Photographer है। यह डिवाइस बेहतर सीन की पहचान खुद ही कर लेता है। सीन की पहचान करने के बाद ये डिवाइस फोटोग्राफर के हाथ में माइल्ड शॉक देकर उसे शटर क्लिक करने के लिए फोर्स करता है।

 

 

पीटर ने इनगैजेट से बातचीत में बताया कि ये एक पूरी तरह से तैयार डिवाइस है जिसे किसी भी मिरर लेस या DSLR कैमरे से अटैच किया जा सकता है। वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि इस डिवाइस की मदद से फोटोग्राफी में हाथ आजमाने वाले नए फोटोग्राफर्स को मदद मिल सकती है। क्योंकि शुरुआती दौर में नया फोटोग्राफर कैसी भी तस्वीर क्लिक करता है। ऐसे में बेहतरीन कंपोजिशन को पहचानने में ये डिवाइस काम आएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static