Asus के साथ इस कंपनी ने की पार्टनरशिप, ग्राहकों को मिलेंगे ये फायदे
5/4/2018 5:23:46 PM

जालंधरः टैलीकॉम अॉपरेटर कंपनी वोडाफोन ने अपने ग्राहको को अॉफर देने के लिए अासूस के साथ पार्टनरशिप कर ली है। इसके तहत वोडाफोन की और से जेनफोन मैक्स प्रो (M1) खरीदने वाले ग्राहको को 120 जीबी डाटा फ्री में दिया जाएगा। कंपनी द्वारा पेश किया गया यह अॉफर प्री-पेड और पोस्टपेड दोनो ग्राहको के लिए है।
अॉफर्सः
अॉफर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन को खरीदने पर प्रीपेड ग्राहको को 10 जीबी डाटा प्रति महीना मिलेगा। इस अॉफर का फायदा उठाने के लिए ग्राहको को 199 रुपए वाला या इससे ऊपर का रिचार्ज करवाना होगा। प्रति महीना 10 जीबी डाटा के हिसाब से यूजर्स को 12 महीनों में कुल मिलाकर 120 जीबी डाटा मिलेगा। वहीं, अगर पोस्टपेड ग्राहको की बात करें तो इसमें ग्राहको को 10 जीबी डाटा मुफ्त पाने ग्राहक को 399 रुपए का RED प्लान या इससे ऊपर के प्लान को सब्सक्राइब करना होगा। साथ ही यूजर्स को वोडाफोन RED शील्ड डिवाइस सिक्योरिटी इंश्योरेंस प्लान 2 साल के लिए मिलेगा।
कीमतः
कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन्स को दो वेरियंट्स में पेश किया है, जिसमें 3 जीबी वेरियंट की कीमत 10,999 रुपए है और इसका दूसरा वेरियंट 12,999 रुपए की कीमत वाला है। यह स्मार्टफोन 3 मई को प्री-ऑर्डर के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध था लेकिन पहले ही दिन आउट ऑफर स्टॉक हो गया। अब इस स्मार्टफोन की अगली सेल 10 मई, 2018 को शुरू होगी।
Asus Zenfone Max Pro M1 के फीचर्सः
डिस्प्ले | 6 इंच (रेजोल्यूशन1080x2160 pixel) |
प्रोसैसर | क्वॉलकाम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसैसर |
रैम | 3GB/4GB |
इंटर्नल स्टोरेज | 32GB/64GB |
रियर कैमरा | 13MP/5MP |
फ्रंट कैमरा | 8MP |
बैटरी | 5000mAh |
अॉपरेटिंग सिस्टम | एंड्रॉयड 8.1 नॉगट |
कनैक्टिविटी | 4जी, VoLTE, 3G, वाई-फाई, ब्लूटुथ और जीपीएस |