इस कंपनी ने भारत में लांच किया 65-इंच स्मार्ट LED TV
7/25/2017 5:33:53 PM

जालंधर -भारत में गेमिंग कंसोल्स बनाने वाली कंपनी Mitashi ने अपने नए 65-इंच स्मार्ट LED TV को भारत में 98,990 रुपए कीमत में लांच कर दिया है। इस स्मार्ट LED TV को आप रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से खरीद सकते हैं।
इस LED TV के फीचर्स -
ओएस -
एंड्रॉयड 4.4 ओएस पर आधारित इस टीवी में आप सभी तरह की प्ले स्टोर एप्स को यूज कर सकते हैं।
प्रोसेसर -
इस स्मार्ट LED टीवी में क्वॉड-कोर प्रोसेसर मौजूद है।
स्क्रीन -
स्क्रीन की बात की जाए तो इसमें HD 1920 x 1080 रेसोलुशन पर काम करने वाली डिस्पले दी गई है, साथ ही इसमें USB प्लग एंड प्ले पोर्ट भी मौजूद है।
खास फीचर्स -
इसमें स्क्रीन-मिर्रोरिंग नाम का एक खास फीचर दिया जा रहा है जिससे आप अपने स्मार्टफोन, टेबलेट को टीवी पर शेयर कर सकते हैं। Wi-Fi की मदद से आप अपने टीवी को डायरेक्ट इंटरनेट के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें तीन HDMI पोर्टस मौजूद हैं जिनसे आप इसे कंप्यूटर, गेमिंग सिस्टम, DVD प्लेयर, ब्लू-रे प्लेयर और ऑडियो सिस्टम आदि के साथ चला सकते हैं।