अनलिमिट कॉलिंग प्लान के साथ कैशबैक दे रही है यह कंपनी
11/9/2017 5:42:02 PM

जालंधर- टेलीकॉम कंपनी एयरसेल ने अमेज़न पे के साथ साझेदारी की है जिससे एयरसेल यूजर्स को कंपनी की मोबाइल एप्प और अमेज़न के जरिए रिचार्ज कराने पर कई खास ऑफर मिलेंगे।
इन ऑफर को पेश करने के मौके पर एयरसेल के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अनुपम वासुदेव ने कहा,''एयरसेल अमेज़न पे के साथ साझेदारी कर अपने ग्राहकों के लिए कुछ ज़्यादा देना चाहती है। हम एयरसेल मोबाइल एप्प और अमेज़न को अपने एयरसेल ग्राहकों के लिए सबसे बेहतर रिचार्ज और सर्विस डेस्टिनेशन बनाना चाहते हैं।
ऑफर
एयरसेल ग्राहक अमेज़न इंडिया से रिचार्ज कराने पर चुनिंदा अनलिमिटेड प्लान पर 75 रुपए तक का कैशबैक पा सकेंगे। वहीं 146 रुपए का रिचार्ज करने पर ग्राहकों को अनलिमिटेड टॉक टाइम मिलेगा। इसके अलावा 28 दिनों के लिए 5 जीबी 3जी/2जी डाटा भी मिलेगा।