टेस्टिंग के दौरान नजर अाई बेनेली की यह बाइक, भारत में जल्द होगी लांच
12/11/2017 4:01:11 PM

जालंधर- इतालवी मोटरसाइकिल निर्माता बेनेली जल्द ही भारत में अपनी एक नई बाइक को लांच करने की योजना बना रही है। इस बाइक का नाम बेनेली लियोनिको स्क्रैम्बलर है और भारत में इस बाइक की पुणे मे टेस्टिंग की जा रही है। वहीं लीक हुई तस्वीरों के माध्यम से बाइक के बारे के कई फीचर्स की जानकारीया सामने आई है।
इंजन
नई Leoncino Scrambler बाइक में 499.6 सीसी का इंजन दिया जा सकता है जोकि 47 बीएचपी की पावर और 45 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया जा सकता है।
डिजाइन
लीक हुई तस्वीर से पता चलता है कि नई बेनेली लियोनिको स्क्रैम्बलर में पतली टेल लाइट, scrambler- स्टाइल सीट,डिस्क के साथ प्रोजेक्टर हेडलैम्प और स्टील जाली फ्रेम को शामिल किया गया है।