हार्ट पेशंट्स की मदद करेगा यह एप्प

2/24/2018 3:39:20 PM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल ने अपने  iPhone के लिए एक नए एप्प को तैयार किया है। यह एप्प हार्ट के मरीजो के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है। एप्पल ने यह एप्प उन लोगो के लिए बनाया है जो हार्ट अटैक से बच चुके है। जानकारी के लिए बता दें कि 'कोरी' नाम का यह एप्प एप्पल केयरकिट प्लैटफॉर्म पर पहला कार्डियॉलजी एप्प है। 


 
बता दें कि इस एप्प के जरिए मरीज हार्ट अटैक के बाद अपने मेडिकेशन, फॉलो-अप अपॉइंटमेंट्स और लाइफस्टाइल में जरूरी बदलाव के बारे में सारी जानकारी ले सकेंगे। इस एप्प की मदद से मरीज अपने मेडिकेशन का पूरा ट्रैक रख सकते हैं। इससे उन्हें यह भी पता चलेगा कि कब उन्हें कैसे अपना ज्यादा ख्याल रखना होता है। अमेरिका की जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के विलियम यांग ने कहा, 'हमने पाया है कि हार्ट अटैक से बचने वाले मरीजों को रिकवर होने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static