सैमसंग के इन टैबलेट्स को जल्द मिलेगा एंड्रॉयड ओरियो अपडेट

2/3/2018 10:05:16 AM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने साल 2017 अगस्त महीने में एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट की घोषणा की थी और तब से कई स्मार्टफोन कंपनियां अपने स्मार्टफोन्स में लिए लेटेस्ट अपडेट देने की तैयारी कर रही हैं। कई स्मार्टफोन कंपनियां लेटेस्ट अपडेट को जारी करना शुरू भी कर चुकी हैं, तो वहीं सैमसंग जैसी कंपनी इस मामले में बहुत पीछे नजर आ रही है। 

 

वहीं, अब ऐसा लगता है कि सैमसंग भी जल्द अपने टैबलेट्स के लिए एंड्रॉयड ओरियो अपडेट को रिलीज करने की योजना बना रही है क्योंकि सैमसंग टैबलेट्स की एक लिस्ट ऑनलाइन सामने आई है। यहां सैमसंग टैबलेट की लिस्ट है जिनमें आने वाले समय में एंड्रॉयड ओरियो अपडेट जारी की जाएगी...

 

- सैमसंग गैलेक्सी टैब A 8.0 SM-T355 (gt58lte)

- सैमसंग गैलेक्सी टैब A 8.0 SM-T380/T385 2017 (gta2s)

- सैमसंग गैलेक्सी टैब A 10.1 SM-T580 (gtaxl)

- सैमसंग गैलेक्सी टैब एक्टिव 2 (gtactive2)

- सैमसंग गैलेक्सी टैब E 8.0 (gtesvelte)

- सैमसंग गैलेक्सी टैब S3 SM-T825 (gts3)

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static