विंडोज लैपटॉप व डेस्कटॉप के लिए बेस्ट हैं ये म्यूजिक प्लेयर

7/10/2017 6:53:39 PM

जालंधर: विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के यूजर्स को हमेसा यह शिकायत रहती है कि उनका डिफाल्ट म्यूजिक प्लेयर कई फाइल फोर्मेट को स्पोर्ट नहीं करता। यनी इसमें कई तरह के म्यूजिक फाइल्स काम नहीं करती। इस बात पर ध्यान देते हुए आज हम आपको कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर्स के बारे में बता रहे हैं, जो कम्प्यूटर पर म्यूजिक सुनने के मजे को और भी बढ़ा देंगे।

MusicBee 

विंडोज के लिए यह एक शानदार फ्री म्यूजिक सॉप्टवेयर है। इसमें डिजिटल प्रोसेसिंग इफैक्ट्स के साथ एक मल्टी ब्रैंड इक्वलाइजर भी मौजूद है, जो हाई एंड ऑडियो कोडेक को सपोर्ट करता है।

musicbee

इस फ्री म्यूजिक सॉफ्टवेयर को आसान और मेमरी के लिहाज से काफी एफिशंट बनाया गया है। आप इसमें अपने मन मुताबिक नए फीचर्स को भी ऐड कर सकते हैं। इसमें सीडी बर्निंग, प्ले स्टेशन साउंड फाइल्स की डीकोडिंग, विजुअलाइजेशंस और प्लेलिस्ट ऑर्गनाइजर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

foobar2000

यह एक बेहतरीन फ्री म्यूजिक सॉफ्टवेय है जो ज्यादातर उपयोग में लाया जाता है। VLC मीडिया प्लेयर से एक फाइल या म्यूजिक स्ट्रीम को प्ले कर सकता है। इसके अलावा VLC लगभग सभी तरह के फाइल फॉरमैट्स को सपॉर्ट करता है।

vlc 1

इस सॉफ्टवेयर में एक सिंपल विजर्ड है, जो आपको अपने गानों को इंपोर्ट करने और उन्हें चलाने की सहूलियत देता है। इस फ्री म्यूजिक सॉफ्टवेयर को यूज करना काफी आसान है। यह सॉफ्टवेयर WAV, MP3, Ogg, Vorbis, FLAC, WMA और M4AAAC आदि फाइल फॉर्मेट को सपोर्ट करता है।

dopamine

यह सॉफ्टवेयर आपकी मीडिया लाइब्रेरी को एक क्रम में लाने में आपकी काफी मदद करेगा। इसके अलावा, यह एंड्रॉयड और आईपॉड्स समेत डिवाइसिस को सिंक करने, DLNA स्ट्रीमिंग व डीजे मोड में चलाने में सक्षम है। इसमें आप इंटरनेट से सीडी रिकॉर्ड करने के साथ-साथ गानों को डाउनलोड भी कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static