गेमिंग लवर्स की पहली पसंद बन सकते हैंं ये लैपटॉप
3/5/2018 3:25:09 PM
जालंधरः आज की यह खबर उन लोगों के लिए खास हो सकती है जो कंप्यूटर गेम्स के शौकीन है। क्योंकि आज हम अपनी रिपोर्ट में कुछ ऐसे गेमिंग लैपटॉप की जानकारी लेकर आए हैं जो गेमिंग लवर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैंं। इन लैपटॉप में डेडिकेटेड ग्राफ़िक्स का इस्तेमाल किया गया है जो आपके गेमिंग एक्सपीरिएंस को दोगुना कर देता है। आइए जानतें हैं इनके बारें में...
आसुस ROG G750JX
कीमतः 1,49,999 रुपए
इस लैपटॉप में इंटेल कोर i7 चिप, 24GB DDR3 रैम, 1.5TB स्टोरेज, और NVIDIA GeForce GTX 770M के साथ 3GB GDDR5 मैमोरी दी गई है।
MSI GE60 2PE
कीमतः 1,39,400 रुपए
इस लैपटॉप में 15.6-इंच की फुल HD डिस्प्ले, इंटेल कोर i7-4710HQचिप, 16GB DDR3 रैम, 1TB 7200 RPM ड्राइव के साथ ही 128GB SSD और NVIDIA GeForce GTX 870M ग्राफ़िक के साथ 3GB GDDR5 मैमोरी दी गई है।
लेनोवो Y50-70
कीमतः 79,990 रुपए
इसमें 15.6-इंच की फुल HD डिस्प्ले, इंटेल कोर i7-4710HQ चिप, 8GB DDR3 रैम, 1TB HDD + 8GB SSD और NVIDIA GeForce GTX 860M ग्राफ़िक्स के साथ 2GB GDDR5 मैमोरी दी गई है।
HP एनवी 15-k006tx
कीमतः 80,510 रुपए
ये लैपटॉप इंटेल कोर i7-4510U प्रोसेसर, 8GB रैम, 1TB HDD और NVIDIA GeForce GTX 850M के साथ 4GB DDR3 के साथ आता है।