बिक्री के लिए उपलब्ध हुअा Asus का यह शानदार लैपटॉप

2/16/2018 2:53:46 PM

जालंधर- ताइवान की मल्टीनेशनल कंपनी Asus ने हाल ही में भारत में अपना नया लैपटॉप VivoBook S14 (SS410UA) के नाम से लांच किया है। कंपनी ने इस लैपट़ॉप की कीमत 44,990 रुपए रखी है। यह लैपटॉप इंटेल के 7वें जेनरेशन के 1 कोर आई3 और 8वें जेनरेशन के दो वेरियंट कोर i5 और i7 में मिलेगा। वहीं, अब अाज इस लैपटॉप को अॉनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है।
 

फीचर्सः

VivoBook S14 के फीचर्स की बात करें इसमें 8GB डीडीआर4 रैम और 256GB व 1TB स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ मल्टीटच टचपैड, विंडोज 10 होम, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ, दो USB 2.0 पोर्ट, 1 USB 3.0, 1 USB 3.1 टाइप-सी और 1 HDMI पोर्ट है। वहीं इसकी बैटरी को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि इसका बैकअप 8 घंटे का है। बता दें कि आसूस ने इस लैपटॉप को पिछले साल अगस्त में हुए IFA 2017 में लांच किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static