मात्र 1 रूपए में खरीद सकते हैं Xiaomi के ये शानदार डिवाइस, जानें ऑफर

7/19/2017 12:04:05 PM

जालंधरः चीनी कंपनी शाओमी ने तीसरी मी एनिवर्सरी सेल आयोजित करने का ऐलान किया है। बता दें कि यह सेल 20 जुलाई से 21 जुलाई तक चलेगी। कंपनी इस सेल में  रेडमी 4 और रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन के स्टॉक उपलब्ध कराएगी। हर खरीदारी के साथ गोआईबीबो के जरिए घरेलू होटल बुकिंग पर 2,000 रुपए तक की छूट मिलेगी। इसके अलावा एसबीआई डेबिट और क्रेडिट कार्ड धारकों को पांच प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। 8,000 रुपए से ज़्यादा के ट्रांज़ेक्शन पर 500 रुपए तक का ही कैशबैक मिलेगा।

बता दें कि मी कैप्सूल ईयरफोन, मी हेडफोन कंफर्ट, मी इन-ईयर हेडफोन प्रो एचडी, मी इन-ईयर हेडफोन बेसिक, मी सेल्फी स्टिक और मी वीआर प्ले जैसी एक्सेसरी पर भी 300 रुपए तक की छूट मिलेगी। मी ब्लूटूथ हेडसेट को भी 899 रुपए में मी स्टोर पर उपलब्ध कराया जाएगा।

वहीं, पावर बैंक की बात की जाए तो इस सेल में 10,000 एमएएच और 20,000 एमएएच मी पावर बैंक 2 को क्रमशः 1,199 रुपए व 2,199 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। मी वाई-फाई रिपीटर 2 और मी राउटर 3सी को क्रमशः 799 रुपये और 1,199 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा।

बता दें कि यूज़र को इस फ्लैश सेल में हिस्सा लेने के लिए इस पेज को सोशल मीडिया पर साझा करना हेगा। फ्लैश सेल का आयोजन दोनों दिन सुबह 11 बजे और दोपहर 1 बजे होगा। तीसरी मी एनिवर्सरी सेल में मिलने वाले सभी ऑफर की लिस्टिंग यहां देखी जा सकती है।

इसके अलावा, शाओमी मी स्टोर ऐप में मिलने वाली एक्सेसरी पर 300 रुपये तक की छूट के लिए सेल से पहले कूपन भी दे रही है। कई स्मार्टफोन के लिए मी प्रोटेक्ट एक्सीडेंटल डैमेज पर 100 रुपये की छूट मिलेगी। इसके साथ ही 'ए बिग चेस' नाम के गेम के जरिए भी यूज़र को सेल से पहले कई तरह के प्राइज़ जीतने का मौका मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static