अक्टूबर में अा रही हैं एक्शन और रोमांच से भरपूर ये VIDEO GAMES

10/2/2017 3:34:39 PM

जालंधर- दुनियाभर में पीसी पर गेम्स खेलने वालो की कोई कमी नही है। वहीं अक्टूबर में कई बेहतरीन एक्शन वीडियो गेम्स लांच होने जा रहे हैं। ये गेम्स यूजर को एक्शन वीडियो गेम्स के एक स्तर पर ले जाएगे। अाइए जानते है अक्टूबर में लांच होने वाली कुछ गेम्स के बारे मेंं...

 
1. असैसिन क्रिड ओरिजिन्स (Assassin’s Creed Origins)

असैसिन क्रिड ओरिजिन्स गेम्स एक बार फिर वापसी कर रहा है। इस गेम्स में आपको मिस्र  की खूबसूरत लोकेशन, भरपूर एक्शन और थ्रिल मिलेगा। यह गेम 27 अक्टूबर को रिलीज होगा।


2.मिडल- अर्थ: शेडो ऑफ वार (Middle-earth: Shadow of War)

यह गेम 10 अक्टूबर को रिलीज होगा और इस एक्शन वीडियो गेम को Monolith प्रोडक्शन ने बनाया है। इसे इंटरनेशनल एंटरटेंमेंट कंपनी वॉर्नर ब्रदर्स ने पब्लिश किया है। यह गेम 2014 में आए गेम मिडल-अर्थ: शेडो ऑफ मोर्डोर का सिक्वेल है।

 

3.डेस्टिनी 2 (Destiny 2)

यह वन पर्सन शूटर वीडियो गेम है और यह गेम 3 अक्टूबर को रिलीज होगी। इसे  Bungie ने डेवलप किया है, और  Activision कंपनी ने पब्लिश किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static