नए कलर वेरियंट के साथ चेन्नई में आई नजर यामाहा YZF-R15 V3.0

4/18/2018 1:16:56 PM

जालंधरः  देश की प्रमुख निर्माता कंपनी Yamaha ने अपनी YZF-R15 V3.0 को मैट-ब्लैक कलर में चेन्नई में नजर अाई है। इसके अलावा इस बाइक के फेयरिंग पर ग्रीन स्ट्राइप और यामाहा लोगो दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह बाइक अगले 3-4 महीने तक लांच हो जाएगी। कंपनी इस बाइक को थंडर ग्रे और रेसिंग ब्लू कलर में पेश करेगी। कीमत की बात करें तो इस बाइक की कीमत 1,25,000 रुपए रखी गई है। 

 

इंजनः

इंजन की बात करें तो इसमें155.1 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगा होगा जो 19.3PS बीएचपी का पावर और 14.7Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।


Yamaha YZF R15 V3.0 के फीचर्सः

फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में एलईडी हेडलेप होंगी। इस बाइक के रियर में 282mm की डिस्क ब्रेक लगी है। इसके रियर में 100/80 17 और फ्रंट में 140/70 17 के ट्यूबलैस टायर दिए गए है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static