जल्द आ सकता है दुनिया का सबसे फास्ट कैमरा
7/10/2017 6:25:48 PM

जालंधर - टैकनोलजी के इस युग में रोज नए-नए अविष्कार हो रहे है जिससे हमारा जीवन और भी सरल होता जा रहा है। जानकारी के अनुसार इसी के तहत अब एक एेसा कैमरा आने वाला है जोकि अभी के कैमरों से करोड़ों-अरबों गुना फास्ट है। यह कैमरा इतना तेज है कि लाइट का मूवमेंट तक कैप्चर कर सकता है। इसे लुंड यूनिवर्सिटी ने तैयार किया है। दावा किया जा रहा है कि यह कैमरा 5 लाख करोड़ फोटोज प्रति सेकंड के हिसाब से कैप्चर कर सकता हैं।
ऐसे करता है काम- यह कैमरा समय को इतने छोटे हिस्सों में बांटने के लिए पहले कई तस्वीरों को सिंगल फ्रेम में कैप्चर करता है। शटर के ओपन रहने से यह कई लेजर लाइट्स सब्जेक्ट पर डालता है। इसमें एक-एक लेजर फ्लैश विजुअली कोडिड होती है जिस वजह से अन्य इमेजेज पर फर्क नहीं पड़ता।
बता दें कि इससे पहले सबसे तेज कैमरे का खिताब यूनिवर्सिटी ऑफ टोक्यो के कैमरे के नाम है। यह कैमरा लगभग 4 लाख करोड़ इमेजेज प्रति सेकंड के हिसाब से कैप्चर कर सकता है। अब इस नए कैमरे के मार्केट में अाने के बाद ही इसकी वास्तविक क्षमता के बारे में पता लगाया जा सकेगा।