भारत में लांच हुअा क्रेडिट कार्ड के साइज जितना फोन
7/10/2017 3:48:32 PM

जालंधर- फॉक्स मोबाइल्स ने एक नया फीचर फोन लांच किया है जिसका नाम फॉक्स मिनी 1 है। जानकारी के मुताबिक इस नए फोन का साइज लगभग आपके क्रेडिट कार्ड के साइज जितना ही है। इसकी कीमत 1,799 रूपए है और कंपनी साथ ही 12 महीने की वॉरंटी सुविधा भी दे रही है। इस फोन में फॉक्स-लैदर फिनिश के साथ पीछे की ओर ब्लैक बॉडी है, जिसके साथ इसमें केवल 2.4 सेंटीमीटर साइज का डिस्प्ले और काफी स्लीक लुक दिया गया है। वहीं बिक्री के लिए ये ऑनलाइन माध्यम से अमेजन व फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। इसके अलावा इसे ऑफलाइन माध्यम से चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं।
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें सिंगल माइक्रो सिम स्लॉट की सुविधा दी गई है, जिसके साथ 320 mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि इसमें 5 घंटे की टॉक-टाइम क्षमता और 3 दिनों का स्टैंडबाय टाइम है। इसमें एक एंटी-लॉस्ट फीचर भी दिया गया है जो इसके प्राइमरी फोन के डिस्कनेक्ट होने पर यूजर को वाइब्रेशन के माध्यम से एक नोटिफिकेशन देता है। इसमें 12 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है।इसके अलावा इस फोन में एक फोन रिमोट(ब्लूटूथ डायलर) नाम का फीचर दिया गया है, जिसकी मदद से यूजर अपने प्राइमरी स्मार्टफोन को इससे ब्लूटूथ के माध्यम से जोड़ सकते हैं और कॉल रिसीव, मैसेज रिप्लाय व कॉन्टेक्ट्स आदि भी देख सकते हैं।