Essential के इस स्मार्टफोन की कीमत में हुई भारी कटौती

10/23/2017 2:21:31 PM

जालंधरः अमरीकी टेक्नॉलेजी कंपनी Essential ने हाल ही में अपने PH-1 स्मार्टफोन को लांच किया था। जिसकी कीमत 699 डॉलर रखी गई थी। वहीं, अब इस स्मार्टफोन की कीमत में 200 डॉलर की कटौती हुई है। इस स्मार्टफोन को ब्लैक और वाइट कलर अॉप्शन में उपलब्ध कराया गया था।

 

Essential PH-1 के फीचर्सः

 डिस्प्ले   5.7इंच (रेजोल्यूशन  2560 x 1312 पिक्सल)
 रैम       4GB
 इंटर्नल  स्टोरेज 128GB
रियर कैमरा  13MP
फ्रंट कैमरा      8MP
बैटरी 3,040mAh
कनैक्टिविटी ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, NFC, और GPS


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static