Essential के इस स्मार्टफोन की कीमत में हुई भारी कटौती
10/23/2017 2:21:31 PM

जालंधरः अमरीकी टेक्नॉलेजी कंपनी Essential ने हाल ही में अपने PH-1 स्मार्टफोन को लांच किया था। जिसकी कीमत 699 डॉलर रखी गई थी। वहीं, अब इस स्मार्टफोन की कीमत में 200 डॉलर की कटौती हुई है। इस स्मार्टफोन को ब्लैक और वाइट कलर अॉप्शन में उपलब्ध कराया गया था।
Essential PH-1 के फीचर्सः
डिस्प्ले | 5.7इंच (रेजोल्यूशन 2560 x 1312 पिक्सल) |
रैम | 4GB |
इंटर्नल स्टोरेज | 128GB |
रियर कैमरा | 13MP |
फ्रंट कैमरा | 8MP |
बैटरी | 3,040mAh |
कनैक्टिविटी | ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, NFC, और GPS |