टैंबो ने भारत में पेश किए नए 3 स्मार्टफोन्स और 6 फीचर फोन्स

4/21/2018 2:02:26 PM

जालंधरः भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टैंबो ने भारत में 3 स्मार्टफोन्स और 6 फीचर फोन्स को पेश कर दिया है। कीमत की बात करें तो इनकी कीमत 600 रुपए से न कलर अॉप्शन के साथ पेश किया है। ये सभी सुपरफोन्स और पावरफोन्स बिक्री के लिए देशभर में रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे।

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इन फोन्स में 5.45 इंच की इंफिनिटी डिस्प्ले दी गई है। 1.25GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसैसर के साथ इनमें 16 जीबी इंटरन्ल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढाया जा सकता है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000mAh क्षमता वाली बैटरी लगी है। 

 

कैमरे की बात करें तो इन सुपरफोन्स में 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और फ्रंट के लिए इनमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इनका कैमरा फेस ब्यूटी, बर्स्ट मोड, पैनॉरमा मोड और स्टिकर्स आदि फीचर्स की खूबी के साथ है। 
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static