iOS के लिए दलाई लामा ने लांच की अपनी यह एप्प

12/16/2017 4:15:00 PM

जालंधर- अाईफोन यूजर्स के लिए तिब्बती नेता और धर्म गुरू दलाई लामा ने अपनी एक एप्प लांच की है। इस नई एप्प का नाम “Dalai Lama” है और इस आईफोन एप्प से उनके श्रद्धालु उनकी यात्रा और शिक्षाओं के बारे में जानकारी पा सकेंगे। वहीं एप्प में वीडियो सेक्शन भी है, जहां उनके श्रद्धालु लाइव और पुराने वीडियो भी देख सकेंगे।

 

हालांकि दलाई लामा के चीन के श्रद्धालु इस एप्प का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे, क्योंकि एप्पल ने दलाई लामा जैसे कई लोगों की एप्स को अपने चाइनीज एप्प स्टोर से हटा दिया है। बता दें कि दलाई लामा टि्वटर पर काफी पहले से एक्टिव हैं और इस वक्त उनके 1.65 करोड़ फॉलोअर्स हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static