यह कंपनी सिर्फ 699 रुपए में दे रही है 4जी स्मार्टफोन

2/18/2018 11:15:34 AM

जालंधरः घरेलू मोबाइल फोन निर्माता कंपनी जीवी ने रिलायंस जियो के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है, जिसके तहत ग्राहकों को सिर्फ 699 रुपए में 4G VoLTE स्मार्टफोन दिया जाएगा। आपको बता दें कि इस ऑफर के तहत Jivi प्राइम P444 (8GB), जिवी प्राइम P300, जिवी प्राइम P30, Jivi Revolution TnT3, Jivi Energy E12 और Jivi Energy E3 स्मार्टफोन खरीदे जा सकेंगे।

 

उदाहरण के तौर पर Jivi Energy E3 की कीमत 3,999 रुपए, लेकिन ऑफर के तहत यह फोन 2,899 रुपए में मिलेगा और इसके साथ जियो की ओर से 2,200 रुपए का कैशबैक मिलेगा। इस तरह इस फोन की कीमत सिर्फ 699 रुपए रह जाएगी।

 

आइए जानते है कैसे मिलेगा कैशबैकः

- इसके लिए आपको नए फोन में जियो सिम में पहला रिचार्ज 198 रुपए या 299 का कराना होगा। इसके बाद आपको 50 रुपए का 44 रिचार्ज वाउचर मिलेंगे जो कि आपके माय जियो एप्प में जमा हो जाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static