Google Maps GO का बीटा वर्जन US में हुआ उपलब्ध
2/9/2018 3:13:27 PM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने US में Google Maps GO का बीटा वर्जन उपलब्ध करा दिया है। बता दें कि यह यहाँ कुछ नॉन-एंड्राइड स्मार्टफोंस पर भी काम कर रहा है। यह जानकारी गीज़चाइना के माध्यम से सामने आ रही है। वहीं, गूगल के ज्यादातर एप्स को हम गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं, इस ऐप के साथ भी ऐसा ही कुछ होने वाला है। इसके अलावा इस ऐप की उपलब्धता को कई अन्य देशों में भी बढ़ा दिया गया है।
बता दें कि इस एप्प को लॉन्च करते हुए कहा कि इस एप्प को वह दुनियाभर में ले जाएगा। हालाँकि US में अभी इस ऐप को बीटा वर्जन में ही उपलब्ध कराया गया है। अगर आप इस एप्प को इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको बीटा प्रोग्राम के लिए अपने आप को एनरोल करना होगा। जब आप इस सेवा को सब्सक्राइब कर लेते हैं, तो आप इस ऐप के बीटा वर्जन को भी अपने फोन में डाउनलोड कर लेने में सक्षम होंगे।