आईओएस एप्प स्टोर पर टेलीग्राम एप्प अाई वापिस

2/3/2018 7:10:36 PM

जालंधर- मैसेजिंग एप्स Telegram एप्पल के आईओएस एप्प स्टोर पर फिर से वापिस अा गई है। बताया जा रहा है कि एप्पल ने ‘टेलीग्राम’ को अनुचित कंटेंट उपलब्ध कराने के आरोप में एप्प स्टोर से हटा दिया था और इस अस्थाई बैन के कुछ घंटों के बाद यह एप्प वापिस आ गई है।

 

इसके बारे में टेलीग्राम के फाउंडर पावेल दुरोव ने ट्वीट कर बताया कि टेलीग्राम एप्प स्टोर पर वापस आ गया है। पावेल दुरोव ने दावा किया कि प्रतिदिन 5 लाख से अधिक एंड्रॉयड यूजर्स और करीब 1 लाख आईओएस यूजर्स टेलीग्राम को डाउनलोड करते हैं।

 

इसके अलावा बताया जा रहा है कि, टेलीग्राम ने एप्पल की गाइडलाइंस का उल्लंघन किया था। एप्पल की आईओएस के लिए गाइडलाइंस है कि अनुचित और आपत्तिजनक कंटेंट को तत्काल हटा दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static