जल्द लांच हो सकता है Tbook X8S Pro लैपटॉप

12/21/2017 9:38:46 AM

जालंधरः इलैक्ट्रॉनिक निर्माता कंपनी T-bao जल्द अपना नया लैपटॉप Tbook X8S Pro के नाम से लांच कर सकती है। हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन कहा जा रहा है कि T-bao Tbook X8S Pro लैपटॉप की कीमत 23,528 के आस-पास हो सकती है।  

 

T-bao Tbook X8S Pro लैपटॉप के फीचर्स

डिस्प्ले  15.6 इंच की HD डिस्प्ले ( रेजोल्यूशन 1920 ×1080 पिक्सल्स)
प्रोसैसर  क्वॉड-कॉर इंटेल Celeron N3450 प्रोसैसर
रैम  6GB
इंटर्नल  स्टोरेज  64GB
फ्रंट कैमरा  2MP
बैटरी  4500mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम  विंडो 10
कनैक्टिविटी  ब्लूटुथ 4.0, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n और USB 3.0 पोर्ट   microUSB 2.0

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static