शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई टाटा की हैरियर SUV
1/23/2019 3:50:02 PM
ऑटो डेस्कः टाटा मोटर्स ने अपनी नई शानदार SUV हैरियर को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह OMEGARC प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है और इसकी शुरुआती कीमत 12.69 लाख रुपए रखी गई है। वहीं इसके एक्सजेड वेरिएंट की कीमत करीब 16.25 लाख रुपए है। इस SUV को टाटा मोटर्स और जगुआर लैंड रोवर ने डेवलप किया है। टाटा हैरियर को चार वेरियंट में पेश किया गया है, जिनमें XE, XM, XT और XZ शामिल है। यह काफी दमदार SUV है जिसके कारण ऑटो मार्केट में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, रेनॉ कैप्टर और निसान किक्स के साथ होगा। इस SUV में 50 लीटर की कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक लगा है और रेडियल टायर के साथ अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके ड्राइविंग मोड भी अलग-अलग हैं, जिनमें सिटी, इको और स्पोर्ट्स शामिल है।
इंजन
टाटा हैरियर में 2.0 लीटर का क्रायोटिक डीजल इंजन लगा है, जो 3750 rpm पर 140 PS की पावर और 1750-2500 rpm पर 350 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है।
फीचर्स
टाटा हैरियर शानदार फीचर्स वाली SUV है। इसमें प्रोजेक्टर लेंस हैडलैम्प्स, फॉग लैम्प, एलईडी टेललाइट्स और इंटिग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ आउट साइड रियर व्यू मिरर दिए गए हैं। इसमें पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, हाइट एडजस्टेबल ड्राइविंग सीट के साथ ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और कूल्ड ग्लवबॉक्स दिया गया है। इसमें 8.8-इंच का टचस्क्रीन एन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ आता है। SUV के टॉप वेरियंट में 9-स्पीकर से लैस जेबीएल ऑडियो सिस्टम लगा है। टाटा हैरियर 5 कलर में आएगी, जिनमें थर्मिस्टो गोल्ड, केलिस्टो कॉपर और एरियल सिल्वर शामिल हैं।
कीमत
XE वेरियंट - 12.60 लाख रुपए
XM वेरियंट - 13.75 लाख रुपए
XT वेरियंट - 14.95 लाख रुपए
XZ वेरियंट - 16.25 लाख रुपए