डुअल कैमरे के साथ स्वाइप ने लांच किया नया स्मार्टफोन, कीमत 3,999 रुपए

3/8/2018 1:48:46 PM

जालंधरः घरेलू स्मार्टफोन निर्माता स्वाइप ने आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन Swipe Elite Dual के नाम से लांच कर दिया है। Swipe Elite Dual की कीमत 3,999 रुपए है और यह एक्सक्लूसिवली ShopClues पर गुरुवार से उपलब्ध हो जाएगा। ग्राहक इस स्मार्टफोन को ब्लैक, व्हाइट और गोल्ड कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। 

 

Swipe Elite Dual स्मार्टफोन के फीचर्सः

डिस्प्ले  5 इंच (1980 x 1080 पिक्सल्स) 
प्रोसैसर   1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसैसर
रैम  1GB
इंटर्नल  स्टोरेज  8GB
रियर कैमरा  8MP, 2MP
फ्रंट कैमरा  5MP
बैटरी  3,000mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड नॉगट
कनैक्टिविटी  4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटुथ और जीपीएस


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static