साउंडबोट ने लांच किया अपना नया 3-in-1 गेमिंग कॉम्बो
11/28/2017 2:24:54 PM
जालंधर- इलैक्ट्रॉनिक प्रोडक्टस निर्माता कंपनी Soundbot ने अपना नया 3-in-1 गेमिंग कॉम्बो लांच कर दिया है। इसका नाम 3-in-1 combo SS301 है और इसके साथ एक कॉम्बो सेट दिया है जिसमें एक हैडसेट, एक कीबोर्ड और एक माउस दिया गया है। कंपनी ने इस 3-in-1 गेमिंग कॉम्बो को 2,990 कीमत के साथ लांच किया है।जिसे कंपनी के ऑफलाइन और ऑनलाइन चैनल से खरीदा जा सकता है।
फीचर्स
इसमें मल्टीमीडिया कीबोर्ड दिया गया है, जिसमें Winlock के साथ 114 की बटन दिए गए हैं। इसके हैडसेट में 3.5 मिलीमीटर के प्लग दिए गए हैं और 40 मिलीमीटर का स्पीकर ड्राइस, माइक्रोफोन भी मौजूद है। वहीं, अपने अनुसार वॉल्यूम कंट्रोल के लिए कंट्रोलर भी दिया गया है।
इसके अलावा कॉम्बो पैक में ऑप्टिकल माउस दिया गया है। इसके साथ ही रिजॉल्यूशन और एलईडी लाइट को 4 लेवल पर नियंत्रित करेन के लिए DPI बटन दिया गया है। वहीं इस हैडसेट पर एलईडी लाइट दी गई है, जो लाइट सेटिंग के जरिए 3 लेवल पर सेट की जा सकती है।

