सोनी जल्द पेश करेगी 65-इंच और 85-इंच के दो नए टीवी, मिलेंगे खास फीचर्स

5/29/2018 1:06:36 PM

जालंधरः जापान की मल्टीनैशनल टैक्नोलॉजी कंपनी सोनी जल्द ही 65-इंच और 85-इंच वाले दो नए टीवी को लांच कर सकती है। कंपनी द्वारा ये टीवी Bravia KD-65X9000F और Bravia KD-85X9000F के नाम से लांच होंगे। हाल ही में कंपनी ने भारत में 55-इंच में Bravia KD-55X9000F 4K HDR टीवी को लांच किया था, जिसमें X1 Extreme processor और Android TV OS जैसे फीचर्स शामिल थे। वहीं, अब कंपनी ने इसी सीरीज को बढाते हुए नए टीवी पेश करने वाली है। Bravia के ये दोनों टीवी सोनी सेंटर्स और थर्ड पार्टी आउटलेट पर कस्टमर्स को मिलेंगे।

 

कीमतः 

कीमत की बात करें तो सोनी के 65 इंच के टीवी की कीमत 3,39,900 रुपए और 85-इंच के 12,99,900 रुपए के तक होगा। वहीं, Bravia के मौजूदा 55 इंच वाले मॉडल की कीमत 2,39,900 रुपए रखी गई है। Bravia के ये दोनों टीवी एचडीआर और एंड्रॉइड टीवी को सपोर्ट करेंगे।

 

इसके अलावा बेहतरीन कलर अनुभव के लिए इनमें TRILUMINOS डिस्प्ले  टैक्नोलॉजी दी जाएगी। इनके फीचर्स भी X90F सीरीज के टीवी की ही तरह होंगे। कनैक्टिविटी के लिए इनमें यूएसबी पोर्ट, Ethernet  पोर्ट, हैडफोन जैक और डिजिटल  ऑडियो आउटपुट दिया जाएगा। वहीं, यह टीवी वाई-फाई और ब्लूटुथ को भी सपोर्ट करेंगे। ये दोनों टीवी एंड्रॉयड टीवी 7.0 OS के साथ आएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static